-
Mukesh Ambani एशिया के सबसे धनी बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से ये मुकाम हासिल किया है। अंबानी की तरह भारत में कई ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्होंने व्यापार जगत में बेशुमार दौलत के साथ अपाश शोहरत भी कमाई। आइए जानें इन भारतीय धनकुबेरों ने अपनी बेटियों की शादी कहां और किससे की है।
-
मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी पीरामल ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल से की है। पीरामल ग्रुप दवाओं के कारोबार की दुनिया का बड़ा नाम है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-wife-nita-ambani-from-private-jet-to-3-lakh-rs-cost-tea-know-anand-piramal-mil-luxurious-lifestyle/1747959/">एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी हैं नीता अंबानी, शौक इतने महंगे कि कोई भी रह जाए दंग</a> )
-
एचसीएल की शिव नदार ने बेटी रोशनी की शादी शिखर मल्होत्रा से करवाई है। शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा ऑटो कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर थे।अब वह HCL में एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और बोर्ड के मेंबर भी हैं।
-
इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति ने अपनी बेटी अक्षता की शादी ऋषि सुनक से की है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं।
-
डीएलएफ के केपी सिंह ने बेटी पिया की शादी टिम्मी सरना। शादी के बाद केपी सिंह के दामाद डीएलएफ ब्रैंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम देख रहे हैं।
-
मशहूर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने बेटी पर्निया कुरैशी की शादी अर्जुन प्रसाद से की है। अर्जुन पर्निया के साथ ओमान में एक क्लॉथिंग कंपनी चला रहे हैं।
